Breaking
23 Dec 2024, Mon

मंत्री आज़म ख़ां के इशारे पर फैसल ख़ान पर केस दर्ज

लखनऊ, यूपी

कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कैबिनेट मंत्री के इशारे पर ही अल्पसंख्यक विभाग के वाइस चेयरमैन फैसल ख़ान लाला पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा ज़िला सहकारी बैंक के चेयरमैन की तरफ से लिखाया गया है। इसमें फर्जी तरीके से बैंक में घुसने और हंगामा करने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन और पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने ये आरोप लगाया है।

सिराज मेंहदी ने कहा कि फैसल लाला रामपुर के निवासी हैं और लम्बे अरसे से प्रदेश के कबीना मंत्री के गलत कामों के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। फैसल लाला ज़िले में गरीब जनता के खिलाफ किये जा रहे कामों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। यही वजह है कि सरकार के इशारे पर फैसल को बार-बार परेशान किया गया और उनके ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज कराये गये हैं।

सिराज मेंहदी ने कहा कि फैसल खान लाला जनहित के मुद्दों को लेकर उनके समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। लोकतंत्र में जनहित की आवाज़ उठाये जाने को किसी भी तरह गलत नहीं करार दिया जा सकता। फैसल लाला करेंसी बदलने के मामले में आम आदमी की कठिनाइयों को दूर करने को लेकर बैंक गए हैं। फैसल लाला ने बताया कि सहकारी बैंक कैबिनेट मंत्री को लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरबीआई के जांच की मांग की।

सिराज मेंहदी ने अल्पसंख्यक विभाग के प्रान्तीय वाइस चेयरमैन फैसल खान लाला पर सरकार के इशारे पर जिला सहकारी बैंक रामपुर के चेयरमैन द्वारा फर्जी एवं मनगढ़ंत मुकदमा दर्ज कराये गये। उन्होंने कहा कि मुकदमें की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।