Breaking
1 Jan 2025, Wed

इस बार दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों की सरकार: डॉ अय्यूब

लखनऊ, यूपी

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने कहा है कि 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव में इस बार दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद देश में इन लोगों को अपना हक आज तक नहीं मिला है। अब वक्त आ गया है कि दलित, पिछड़े और मुसलमान एक साथ खड़े होकर सत्ता हासिल करें।

दरअसल यूपी के तीन दलों ने मिलकर नया गठबंधन बनाने का एलान किया है। इनमें पीस पार्टी, महान दल और निषाद पार्टी ने साथ मिलकर 2017 के चुनाव के लिए एलाइन्स फार इन्पावरमेन्ट आफ नेटिव इन्डियंस के गठन का एलान किया है। ये गठबंधन 2017 के यूपी विधान सभा चुनाव में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा।

150916-peace-party-plus-rally-1

इस गठबंधन ने लखनऊ के आशियाना के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल में एक बड़ी रैली आयोजित की। इस रैली का नाम “सरकार बनाओ अधिकार पाओ रैली” दिया गया था। इसमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब और महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य एक मंच पर जुटे। प्रदेश से आए लगभग 25 हज़ार से ज़्यादा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

रैली के दौरान डॉ मोहम्मद अयूब ने कहा कि अब तक सभी राजनैतिक दलों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि मुसलमान अब जाग चुका है। वह अपनी हिस्सेदारी की बात पर ही समर्थन करेंगा।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि बीएसपी को दलित विरोधी पार्टी है तो सपा को मुस्लिम विरोधी। बीजेपी को हिन्दुत्व के नाम पर वोट हासिल कर रही है तो कांग्रेस भ्रष्टाचार की मसीहा बन गई है। प्रदेश के लोगों के इनसे छुटकारा दिलाना ज़रूरी है।

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि तमाम दलों के नेता बिना काम किए ही हिन्दू और मुसलमानों को लड़ा रहे हैं और सत्ता पर कब्ज़ा करके मज़ा ले रहे हैं। इस मौके पर पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान, प्रदेश प्रभारी इरफान समेत कई लोग मौजूद थे।