Breaking
23 Dec 2024, Mon

कब्रिस्तान पर सरकारी कब्ज़ा, उलेमा कौंसिल का ज़ोरदार विरोध

फिरोज़ाबाद, यूपी

ज़िले के स्टेशन रोड पर मौजूद कब्रिस्तान पर नगर पालिका ने कब्ज़ा कर लिया है और उसमें पानी की टंकी बनवाई जा रही है। लोगों ने उलेमा कौंसिल के नेतृत्व में भारी विरोध किया। उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी जब ज़िले में एक रैली के लिए पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें इस मामले की जानकारी दी। मौलाना रशादी ने कहा है कि अगर प्रशासन ने काम बंद नहीं किया तो उलेमा कौंसिल इसका हर स्तर पर ज़ोरदार विरोध करेगी।

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की नज़र अब पश्चिम यूपी पर भी हैं। इसी को देखते हुए पार्टी ने फिरोज़ाबाद के एक निजी हाल में जनसभा का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। उलोमा कौंसिल से राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।

मौलाना रशादी के हाल में पहुंचते ही अवाम में ज़ोरदार स्वागत किया। जनसभा शुरु होते ही कौंसिल के फिरोज़ाबाद यूनिट के नेताओं ने बताया कि यहां पर क़ब्रिस्तान की ज़मीन पर नगर पालिका जबरन क़ब्ज़ा करके पानी टंकी बना रहा है। लोगों के विरोध के बाद बी काम नहीं रुका है। जबकि ये जमीन सालों से कब्रिस्तान के तौर पर दर्ज हैं।

मौलाना आमिर रशादी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस मसले को हर हाल में उठाएंगे और पूरे प्रदेश में ले जाएंगे। उन्होंने ज़िला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही काम बंद करके मसले का हल नहीं निकाला गया तो उलेमा कौंसिल अपने अंदाज़ में काम बंद करवाना जानती हैं। मौलाना आमिर रशादी ने ज़िला प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ज़िला प्रशासन का कहना है कि वह सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। मौलाना रशादी ने कहा कि सपा सरकार सिर्फ मुसलमानों को ही परेशान कर रही है। अब वक्त आ गया है कि लोग इसका जवाब दें।