Breaking
23 Dec 2024, Mon

हज के दौरान ज़्यादा गर्मी पड़ने के आसार

मक्का, सऊदी अरब

मक्का में हज के दौरान तापमान ज्यादा रहने के आसार हैं। सऊदी अरब के मौसम और पर्यावरण मंत्रालय ने मौसम को लेकर जारी अपने बुलेटिन में कहा कि हज के दौरान चिलचिलाती धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ सकती है। मौसम और पर्यावरण विभाग ने हज पर आने वाले लोगों से धूप से बचने और पानी साथ रखने की सलाह दी है।

मौसम और पर्यावरण विभाग ने कहा है कि मीडियम और लो-एल्टीट्यूड में हल्के बादल देखे गए हैं। इस दौरान मक्का और आसपास के इलाकों में आंधी के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है। विभाग ने कहा है कि ज़्यादातर आसमान साफ रहेगा।

दूसरी तरफ मदीना शहर के बारे में मौसम विभाग ने बताया कि दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड पड़ सकती है। इस दौरान आसमान साफ रहेगा। मौसम और पर्यावरण विभाग ने हज यात्रियों को सलाह दी है कि वह सीधे धूप के नीचे आने से बचें। हज यात्री ज़्यादा पानी पीयें और धूप में छाते का इस्तेमाल करें। विभाग ने कहा है कि हज यात्री किसी बेहतर जगह पर ही रहें और नमाज़ अदा करें।