Breaking
23 Dec 2024, Mon

नदवा में 23 जुलाई को होगा हज यात्रियों का टीकाकरण

लखनऊ, यूपी

यूपी स्टेट हज कमेटी की तरफ से लखनऊ ज़िले के हज यात्रियों का प्रशिक्षण और टीकाकरण का एक कैंम्प आयोजित किया जा रहा है। ये कैंम्प नदवातुल उलेमा में 23 जुलाई को होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म ख़ान के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। मालूम हो कि आज़म ख़ान यूपी स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।

इसमें लखनऊ ज़िले के सभी चयनित हज यात्रियों से अपील की गई है कि वह निर्धारित तिथि और स्थान पर पहुंच कर प्रशिक्षण/टीकाकरण प्राप्त कर सकते हैं। इस बात की जानकारी सचिव/कार्यपालक अधिकारी यूपी स्टेट हज कमेटी मोहम्मद जुबैर अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि सभी चयनित हज यात्रियों को हज कमेटी ऑफ इण्डिया से प्राप्त हज गाइड व टीका कार्ड भी अपने प्रशिक्षण/टीकाकरण स्थल पर लाना होगा।

मोहम्मद ज़ुबैर अहमद ने बताया कि जिन हज यात्रियों का टीकाकरण निर्धारित दिवस में नहीं हो पायेगा वे प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे के बीच किसी भी वक्त यूपी स्टेट हज कमेटी के ऑफिस 10 ए, विधान सभा मार्ग पर आकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।