Breaking
23 Dec 2024, Mon

विकास के दम पर होगी सपा की सत्ता में वापसी: एडवोकेट आज़म

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, युपी
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट आज़म ख़ान ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार अपने किए विकास के दम पर सत्ता में वापसी करेंगी। प्रदेश में विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है। मीडिया प्रभारी एडवोकेट आज़म ख़ान ने ये बातें ज़िले के खेतासराय में मीडिया के बात करते हुए कहीं।

एडवोकेट आज़म ख़ान ने कहा कि प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर योजनाओं को लागू किया है। पिछले चार सालों में प्रदेश के सर्वागींण विकास हुआ है। लखनऊ से आगरा तक एक्प्रेसवे का निर्माण चालू है। ये देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे हैं। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत की शहरों में मेट्र रेल का प्रजेक्ट मंज़ूर हुआ है।

एडवोकेट आज़म ख़ान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अति पिछड़ी 17 जातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को खत लिखा है। अगर केंद्र सरकार इस मामले को संज्ञान में लेकर तुंरत फैसला करें तो इन जातियों का विकास तेज़ी से होगा।

एडवोकेट आज़म ख़ान ने बताया कि अल्पसंख्यकों को आरक्षण देना केंद्र सरकार के हाथ में हैं। सपा केंद्र सरकार में भागीदार नहीं है। इसके लिए संविधान संशोधन की ज़रूरत है जो केंद्र कर सकता है। वहीं प्रदेश सरकार ने उर्दू टीचर की भर्ती करके प्रदेश के अल्पसंख्यकों का सम्मान बढ़ाया है। इसके साथ उर्दू अनुवादकों की भर्ती भी की जा रही है।

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए एडवोकेट आज़म ख़ान ने कहा कि आरएसएस और दूसरे संगठन प्रदेश का माहौल खराब कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में यूपी से कहीं ज़्यादा अपराध हो रहे हैं, ये आंकड़े नेशनल क्राइम ब्यूरो के हैं।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष मो असलम, बाबर ख़ान, सिराज अहमद, सैयद ताहिर, मो फैज़, हिसामुद्दीन मौजूद थे।