Breaking
24 Dec 2024, Tue

यमन में सऊदी अरब का ज़मीनी ऑपरेशन ख़त्म

काहिरा, मिश्र

गल्फ देश सऊदी अरब की अगुवाई में यमन में चलाया जा रहा सैनिक ऑपरेशन खत्म होने के मुकाम पर हैं। ये ऑपरेशन पिछले साल मार्च में शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन में गल्फ के कई देश शामिल थे।

इस ऑपरेशन में शामिल फौज के ब्रिगेडियर जनरल अहमद अल असीरी ने बताया कि गठबंधन सेना का जमीनी ऑपरेशन बिल्कुल खत्म हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि हम यमन की सेनाओं के साथ हाउती विद्रोहियों के विरूद्ध लड़ाई में हवाई हमले करना जारी रखेंगे।

ब्रिगेडियर जनरल अहमद अल असीरी ने बताया कि गल्फ देशों का महाज़ अब यमन में स्थिरता और शांति लाने के लिए ममिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इम काम के लिए वह दूसरे देशों की मदद भी लेंगे।