रियाद, सऊदी अरब
गल्फ देशों में काला सोना नाम से मशहूर कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट जारी है। इसकी वज़ह से सऊदी अरब आर्थिक संकट के मुहाने पर खड़ा है, लेकिन अब भी वहां नौकरी करने वालों की तनख्वाह में अच्छी-खासी बढ़ौतरी होने वाली है। दरअसल सऊदी अरब इस समय मंदी के दौर से गुज़र रहा है।
खाड़ी देशों के मशहूर अखबार गल्फ न्यूज़ डॉट कॉम के मुताबिक सऊदी अरब में काम कर रहे अनस्किल्ड या सेमि स्किल्ड वर्कर्स की तनख्वाह बढ़ने वाली है। ये बढ़ोतरी करीब 2 से 6 फीसदी होगी। जबकि हाई क्वालिफाइड और स्किल्ड वर्कर्स की तनख्वाह में 15 से 20 फीसदी तक बढोतरी होने की उम्मीद की ज रही है।
गल्फ न्यूज़ डॉट कॉम के मुताबिक एकाउंटिंग और फायनेंस प्रोफेसनल्स, सप्लाई चेन, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स एंड मार्केटिंग, ह्युमन रिसोर्सेज, और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज़ में काम कर रहे लोगों की तनख्वाहों में भी बढोतरी होने की पूरी है।
मालूम हो कि सऊदी अरब में करीब 30 लाख भारतीय काम करते हैं। ये लोग भारत को मिलने वाली विदेशी पूंजी का दूसरी सबसे बड़ा हिस्सा भजते हैं। भारत के आर्थिक हालात में ये काफी मददगार होती है।