Breaking
22 Dec 2024, Sun

सुम्गुलपुर में समाजवादी पार्टी का सदभावना सम्मेलन

फहीम अहमद

जौनपुर, यूपी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खां ने कहा कि सपा सरकार विकास के दम पर फिर सत्ता में आयेगी। अरशद खान ने कहा कि सूबे के सीएम ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। अरशद खान ज़िले की सदर विधानसभा क्षेत्र के सुम्गुलपुर गांव में समाजवादी पार्टी के सद्भावना सम्मेलन में बोल रहे थे।

खेतासराय के करीब सुम्गुलपुर गांव में समाजवादी पार्टी ने सदभावना सम्मेलन का आयोजन किया था। कार्यक्रम में सपा महासचिव मोहम्मद अरशद खान ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनायी। उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश यादव ने गरीबों, किसानों, मजदूरों और मजलूमों के हित में काम किया।

सपा महासचिव ने कहा कि सपा कार्यकर्ता साल 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता से किये गये सभी वादे चार साल के कार्यकाल में ही पूरे कर दिये। गांव की सड़कों से लेकर महानगरों को जोड़ने वाली सड़कों को बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। अरशद खान ने कहा कि सरकार की लोकप्रियता से विपक्षी दलों के लोग परेशान हैं। राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान ने कहा कि विकास की रफ्तार ऐसी ही रही तो आगामी विधान सभा चुनाव में सपा एक बार फिर सत्ता में आयेगी।

प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आबिद रजा खां ने कहा कि प्रदेश में आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाने में सपा सरकार का खास योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार हर दर्म को लोगों की इज़्जत करती है। आबिद रज़ा ने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा और विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किए जा रहे हैं।

सदभावना सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत चेयरमैन राज बहादुर यादव, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य एकीकरण परिषद दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और हाजी याकूब ज़की, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश मौजूद थे। सम्मेलन को मशहूर शायर शहजादा कलीम ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का आयोजन मो आबिद खां ने किया था। वहीं इस कार्यक्रम के संयोजक हाफिज खुर्शीद, जफर मसूद ने भी सरकार की उपलब्धियों को बयान किया। कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ ने किया।

इस मौके पर शिराज अहमद, नासिर सिद्दीकी, अहमद रईस, अब्दुल हलीम, चंद्रिका यादव, मोहम्मद वकार, सिराजुद्दीन, मोहम्मद शहनवाज, मंगल चौरसिया, मोहम्मद असहद, लईक अहमद समेत शैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इससे पहले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाहगंज से विशाल काफिला निकला। इसमें दर्जनों फेर व्हीलर और मोटरसाइकिल शामिल थी। भारी सुरक्षा के बीच काफिले में शामिल नेताओं का सबराहद, खेतासराय, मनेच्छा भव्य स्वागत किया गया।