Breaking
19 Oct 2024, Sat

ISIS को हराने के लिए असद को बेदखल करना ज़रूरी: सऊदी अरब

ARAB MINISTER ON SYRIA 1 130216

म्युनिक, जर्मनी

सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदेल अल-जुबेर ने कहा है कि सीरिया में आईएस के खिलाफ लड़ाई के लिए वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद का हटना ज़रूरी है। सऊदी विदेश मंत्री ने ये बातें सुरक्षा परिषद की एक कांफ्रेंस में कही।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद की कांफ्रेंस में बोलते हुए अल-जुबेर ने कहा कि पुरे हल्के में दहशतगर्द और इन्तेहपसंदो का बोलबाला है। विदेश मंत्री ने कहा कि बशर अल-असद को सत्ता से हटा कर ही सीरिया में जंग बंदी हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि ये हमारा उद्देश है और हम इसको पा लेंगे।

सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि सीरिया में बिना बदलाव किए आईएस को हराना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि जब तक असद सत्ता में हैं आईएस को हराना नामुमकिन है।