Breaking
22 Dec 2024, Sun

मैं जीता तो मुस्लिमों पर हमारा टेरर होगा: बीजपी प्रत्याशी

सहारनपुर, यूपी

सहारनपुर ज़िले की देवबंद सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां बीजेपी के कैंडिडेट रामपाल सिंह पुंढीर बनाए गए हैं। पुंढीर आरएसएस के पूर्व प्रचारक हैं। पुंढीर ने यहां चुनाव में हिंदुओं के सम्‍मान को अपना अहम एजेंडा बताया है। उन्‍होंने कहा कि एक भय होगा, उनके अंदर, हमारा टेरर होगा उनके ऊपर, उनके गुंडो पर।’ हत्‍या की कोशिश के मामले में जेल में रहे पुंढीर कहते हैं कि हिंदुओं में उपद्रवी नहीं होते।

मुज़फ्फनगर में भी उपचुनाव हो रहा है। मुज़फ्परनगर और देवबंद में बीजेपी की रैलियों को देखकर ये साफ समझ में आता है कि पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि मुस्लिम समुदाय हिंदुओं को डरा रहा है। ये दोनों सीटें समाजवादी पार्टी के विधायकों की मौत के बाद खाली हुई थीं।

यूपी के मुज़फ्फरनगर में 2013 में जब दंगे हो रहे थे तब भी देवबंद में शांति थी। यह वही जगह हैं जहां से मुसलमानों की संस्‍था दारुल उलूम है। ये संस्था पूरी दुनिया में अपना अहम मुकाम रखती है। इस संस्था ने आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। यहां बीजेपी को लगता है कि 13 फरवरी को होने जा रहे उपचुनाव में मुकाबला हिंदू बनाम मुस्लिम होगा।

बड़गांव क्षेत्र में अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर समर्थकों के बीच घिरे रामपाल सिंह पुंढीर कहते हैं कि यह चुनाव हिंदू और मुस्लिमों की लड़ाई है, क्‍योंकि हिंदू असुरक्षित हैं। हिंदू व्‍यापारियों के यहां चोरी, डकैती हो रही हैं। मर्डर भी किए जा रहे हैं। देवबंद में किसी हिंदू की हिम्‍मत नहीं है कि कुछ बोल जाए। 2017 में जब हमारी सरकार उत्‍तर प्रदेश में आएगी तब हम देखेंगे कि ये लोग कैसे अत्‍याचार करते हैं। रामपाल सिंह ने आगे कहा कि देवबंद में एक जगह है, रेती चौक। हिंदू इस इलाके में जाने डरते हैं। जब मैं विधायक बनूंगा, तब मैं वहां शर्ट के बटन खोलकर घूमंगा।