Breaking
23 Dec 2024, Mon

अजूबा: अरब के रेगिस्तान पर गिरी बर्फ की चादर

ARAB SNOW FALL 2 290116

रियाद, सऊदी अरब

सऊदी अरब और कुवैत के कई शहरों में भारी बर्फबारी हुई है। सऊदी के मौसम विभाग ने ताबुक और दूसरे शहरों के कुछ इलाकों में बर्फीले तूफ़ान आने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक ताबुक के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की खबर है। मौसम विभाग ने तारिफ, कुरायत, अरार, स्काका और तबरजाल के इलाकों में तापमान ज़ीरो से नीचे रहने की उम्मीद जताई है।

‘एमिरेट्स 24/7’ की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उच्च दबाव वाला क्षेत्र बनने की वजह से सऊदी अरब और कुवैत के कुछ स्थानों पर बर्फबारी हुई है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

290116 ARAB SNOW FALL 1

विभाग का ये भी कहना है कि इस तरह का मौसम कम से कम दो हफ्ते बने रहने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत के पश्चिमी क्षेत्र और सऊदी अरब के उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्र में बर्फबारी हुई है। सऊदी अरब में जाडे में सबसे ठंडे इन दिनों को ‘तलेई अल बाल्दा’ के नाम से जाना जाता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुबह कुवैत के पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बर्फ गिरी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुवैत में ऐसा पहली बार हुआ है। एक शख्स ने कुवैत में बर्फ से ढकी अपनी कार की तस्वीर शेयर की है।

संयुक्त अरब अमीरात में तेज़ उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रेत के गुबार उड़ने से विज़िबिलिटी बहुत कम हो गई। दुबई में करामा के रिहाइशी इलाके में एक पेड़ उखड गया। यूएई के मौसम विभाग ने 65 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से आंधी आने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम औसत से अधिक ठंडा रहने का अनुमान जताया है।