पेरिस, फ्रांस
ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बीच होने वाला लंच रद्द हो गया। इसकी वजह ईरान की ओर से लंच में हलाल मीट की मांग और वाइन हटाने की मांग की गई थी। फ्रांस ने मैन्यू से इसे हटाने से इनकार कर दिया था।
एक अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों दोनों देशों के राष्ट्रपतियों को पेरिस के एक रेस्त्रां में लंच करना प्रस्तावित था। लंच में कौन सी डिश और पीने का आइटम रखा जाए, इस पर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन सकी। रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी अधिकारी मुस्लिम रिवाजों के अनुसार हलाल मीट परोसे जाने और बाइन हटाने की मांग कर रहे थे। वहीं फ्रांस स्थानीय फूड और वाइन परोसने पर ज़ोर दे रहा था।
रिपोर्ट में फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद के दफ्तर के उस बयान का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है कि ईरान की सुविधाओं को ध्यान में रखकर परोसा जाने वाला खाना फ्रांस के गणतांत्रिक मूल्यों के ख़िलाफ़ होगा। दोनों राष्ट्रपतियों के मेन्यू पर आखिर तक सहमति नहीं बन सकी। इसकी वजह से लंच रद्द कर दिया गया। बाद में इसके बदले ब्रेकफास्ट का सुझाव दिया गया, लेकिन ईरानी राष्ट्रपति ने कथित तौर पर खाने को खराब बताकर ब्रेकफास्ट से इनकार कर दिया।
परमाणु कार्यक्रम से संबंधित बैन हटने के बाद ईरानी राष्ट्रपति रोहानी इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। इससे पहले जब वे इटली गए थे तो वहां की सरकार ने प्राचीन काल की महिलाओं की मूर्तियों को ढकने का आदेश दिया था। इसको लेकर इटली के पीएम मातेओ रेंजी की काफी आलोचना हुई थी कि उन्होंने देश की सांस्कृतिक पहचान को लेकर समझौता किया।