Breaking
23 Dec 2024, Mon

सऊदी में लोग 90 करोड़ रुपए की रोज़ पीते हैं सिगरेट

जेद्दाह, सऊदी अरब

सऊदी अरब के रहने वाले लोगों में सिगरेट की लत बुरी तरह से हावी है। इसकी वजह से हर दिन करीब 5 करोड़ सऊदी रियाल यानी 90 करोड़ रुपये से अधिक की सिगरेट लोग धुएं में उड़ा देते हैं। इस इस हक़ीक़त के बावजूद कि सऊदी अरब में बीते साल करीब 23 हज़ार लोगों की मौत धूम्रपान की वजह से हुई।

सऊदी अखबार अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के टोबेको एंड नारकोटिक्स कॉम्बेट सोसाइटी के चेयरमैन शेख अब्दुल्ला अल-ओथेम ने बताया कि बीते साल 23 हज़ार लोगों की मौत धूम्रपान से जुड़ी बीमारियों की वजह से हुई। सऊदी अरब में इस सोसाइटी को काफ़ा के नाम से भी जाना जाता है।

शेख अल-ओथेम काफ़ा के दूसरे जागरूकता फोरम के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। इस फोरम का संचालन और प्रायोजन ग्रैंड मॉस्क के इमाम शेख खालिद अल-घमडी ने किया। इस सत्र में बोलते हुए अल-ओथेम ने कहा कि जिन्हें धूम्रपान की लत होती है वो नहीं जानते कि वो अपने परिवार और देश का कितना नुकसान करते हैं।

काफ़ा ने हाल में सिगरेट की लत से छुटकारा दिलाने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में एक सेंटर खोला है। इस मौके पर शेख खालिद अल-घमडी ने कहा कि नशे और तंबाकू की लत से लड़ना उतना ही अहम है जितना कि देश में आतंकवाद से लड़ना होता है।