फ़ैसल रहमानी
गया, बिहार
बिहार राज्य से हज यात्रा पर जाने के लिए लोग 15 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आठ फरवरी तक जमा होंगे। सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने रविवार को हज 2016 का शेड्यूल जारी कर दिया। सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट http://www.hajcommittee.gov.in पर 14 जनवरी को ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड किया जाएगा, लेकिन हज यात्री 15 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी बिहार स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद इलियास उर्फ सोनू बाबू ने दी।
चेयरमैन मोहम्मद इलियास ने कहा कि सबसे पहले आजमीन-ए-हज 300 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से एसबीआई से चालान कटवा कर रसीद की कॉपी, वोटर आईकार्ड, पासपोर्ट, सफेद बैकग्राउंड की कलर फोटोग्राफ, 14 जनवरी से 8 फरवरी के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर दें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के अलावा हज फॉर्म जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के दफ्तरों में भी मिलेंगे।
हज यात्री 15 से 23 मार्च तक पहली किस्त जमा करेंगे। आठ अप्रैल में दूसरी और आखिरी किस्त जमा होगी। इसके बाद भुगतान रसीद, पासपोर्ट और मेडिकल प्रमाण पत्र 29 अप्रैल भेजने होंगे। हज यात्रियों की वेटिंग लिस्ट छह मई में जारी की जाएगी। गया इंटरनेशनल एअरपोर्ट से चार अगस्त से हज यात्रियों की फ्लाइट रवानगी का सिलसिला शुरू होकर पांच सितंबर तक चलेगा। नौ से 13 सितंबर के बीच अराफात के मैदान में हज की रस्म अदा होगी। इसके बाद 15 सितंबर से हज यात्रियों की वापसी को फ्लाइट उड़ान भरने लगेंगी।
मोहम्मद इलियास ने बताया कि बिहार से 10,600 आजमीन-ए-हज का कोटा है, जबकि पिछले वर्ष 7476 हज यात्री गये। उन्होंने कहा कि आजमीन-ए-हज को 2100 रियाल दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार से हज यात्रियों को मदीना में हज कमेटी की ओर से खाना नहीं दिया जाएगा। उन्हें इसके लिये अपनी ओर से खर्च उठाना होगा।