समाज के चेहरे पर ख़ुशी लाना ही सच्ची समाजसेवा: ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ठाणे
भिवंडी, महाराष्ट्र
शानदार पंडाल… दर्जनों बारात की एक साथ आमद… और बारात के इस्तकबाल के लिए शहर भर के लोग। क्या हिंदू क्या मुसलमान… सभी खुशी-खुशी खातिदारी में लगे हुए हैं। दरअसल ये मौका था गरीब बच्चियों की सामूहिक शादी का और इन दर्जनों बच्चियों की शादी का पूरा शहर गवाह बना। इन शादियों का इंतज़ाम हुसैनी कमेटी ने किया था। यह पाचवां मौका है जब हुसैनी कमेटी ने बेसहारा, कमज़ोर और गरीब बच्चियों की धूमधाम से शादी का आयोजन शहर में किया।
भिवंडी शहर की नगीना मस्जिद से बारात निकल कर नई बस्ती के मराठी स्कूल के मैदान में पहुंची। बारात के पहुंचने पर आतिशबाज़ी करके उनका स्वागत किया जाता है। इस कार्यक्रम में लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और शहर गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर ठाणे के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने आयोजकों को बधाई देते कहा कि इस कार्यक्रम में मुझे बुला कर आपने जो सम्मान दिया है वो मैं हमेशा याद रखूँगा। आज मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि मुझे एक साथ 25 बच्चियों को आशीर्वाद देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने हुसैनी कमेटी की तारीफ़ करते कहा कि यही असल समाज सेवा है जब आपके काम से लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे। आप लोगों ने 25 लोगों का घर बसाने का बेहतरीन काम किया। मेरी शुभकामनाएं है कि अगले साल 100 बच्चियों की शादी कराई जाये।
इस मौके पर मौजूद आमदार रूपेश म्हात्रे ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है मेरे शहर में एक नगर सेवक दीन मोहम्मद इतनी अच्छी समाजसेवा कर रहे हैं। मैं अपनी पार्टी की तरफ से उन्हें बधाई देता हूँ। मेरी जहां भी आवश्यकता होगी मैं हमेशा सहयोग देता रहूंगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि आमदार सैयद मुज़फ्फर हुसैन ने कहा कि भिवंडी से मेरा लगाव हमेशा रहा है। नागपुर अधिवेशन में होने के बावजूद मैं समय निकाल कर इन बच्चियों की खुशियों में शामिल होने के लिए आया हूं। भिवंडी शहर के विकास के लिए मेरी निधि से जो पैसा दिया गया, खास तौर से नगरसेवक दीन मोहम्मद के वार्ड में उनका काम मुझे बहुत पसन्द आया। आगे जब ये प्रोग्राम होगा मैं उसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहुंगा।
इस सामूहिक शादी में निकाह पढ़ाने का काम नूरी मस्जिद के इमाम मौलाना हिदायुल्लाह ने किया। आखिर में मौलाना सैय्यद सलाहुद्दीन अशरफ की दुआ की। इस कार्यक्रम में ठाणे ज़िले की ज्वाइंट पोलिस कमिश्नर वी वी लक्ष्मी नारायनन, भिवंडी के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुधीर दाभाडे, भिवंडी महानगर पालिका के बलानंद खतगांवकर, आयकर विभाग के अधिकारी डॉ वसीमुर्रह्मान, शिवसेना के आमदार रूपेश म्हात्रे, नगरसेवक बालाराम चौधरी, विजय चौधरी, रमेश दिवेकर, बीजेपी से संतोष शेट्टी, सुमित पाटील, कल्याण से बीजेपी के युवा नेता राकेश मुथा, मुम्ब्रा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शमीम खान, नगर सेवक शानू पठान, अनिल गायकवाड़, कांग्रेस के विधान परिषद के सदस्य मुज़फ्फर हुसैन, भिवंडी शहर अध्यक्ष शोएब खान, पूर्व महापौर जावेद दलवी, उपमहापौर अहमद सिद्दीकी, हबीब अंसारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना अंसारी, नगरसेवक दाऊद अंसारी, अज़हर शेख, जोशी मामा, परवेज़ मोमीन, याक़ूब शेख, उमेश भोईर, अशरफ भाई मुन्ना, जावेद शेख, वसीम अंसारी, शाफ मोमीन, शफीक बाबू, मालिक नियाज़ी, समाजवादी पार्टी के हाजी नोमान, रियाज़ ताहिर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में संतोष शेट्टी, हाजी नोमान, शोएब खान, गजानन्द मंदाड़े समेत कई लोगों ने अपनी शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के संयोजक नगर सेवक दीन मोहम्मद खान ने तमाम अतिथियों का धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि ज़िन्दगी रही तो आगे भी इससे बेहतर और लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा। जो लोगों ने सहयोग दिया है, उनका दिल से धन्यवाद देता हुं। कार्यक्रम को बड़े खूबसूरत अंदाज़ में इक़बाल अहमद ने संचालित किया।
मालूम हो कि साल 2011 में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी तब 7 लड़कियों की शादी कराई गई थी। उसके बाद 2012 में 14 बच्चियों की शादी कराई गई। साल 2013 और 2014 में 23-23 लड़कियों की शादी कराई गयी थी। इस वर्ष 25 लड़कियों की शादी कराई गयी। इस शादी में दूल्हे-दुल्हन के शादी के जोड़े से लेकर ज़रूरत का पूरा सामन कमेटी की तरफ तोहफे में दिया गया।