Breaking
23 Dec 2024, Mon

फ़ैसल रहमानी

पटना, बिहार
नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के बनने के बाद पहली बार अधिकारियों की नई तैनाती की गई है। सीएम नीतीश कुमार के सबसे पसंदीदा अफसर आमिर सुबहानी को एक फिर से प्रमुख गृह सचिव बनाया गया है। इसी पद पर तैनात सुधीर कुमार राकेश को पंचायती राज विभाग में भेजा गया है।

मालूम हो कि बिहार में विधान सभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद चुनाव आयोग ने कई अधिकारियों का तबादला किया था उनमें आमिर सुबहानी का नाम पहली लिस्ट में शामिल था। उस समय आमिर सुबहानी गृह सचिव के साथ सामान्‍य प्रशासन सचिव का भी कार्य देख रहे थे। कई विपक्षी दलों ने आमिर सुबहानी की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। आमिर सुबहानी का तबादला 11 सितंबर को किया गया था।

गृह सचिव पद पर तैनात किए गए आमिर सुबहानी की छवि साफ सुधरी अधिकारी की रही है। वो सीएम नीतिश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। आम लोगों का कहना है कि वह बगैर किसी दबाव में अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं। यही वजह है कि नीतीश कुमार ने सीएम पद संभालने के फौरन बाद ही उनकी तैनाती गृह विभाग में प्रमुख सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर की है।

One thought on “बिहार में फिर गृह सचिव बनाए गए आमिर सुबहानी”

Comments are closed.