Breaking
23 Dec 2024, Mon

पाकिस्तान में टॉप ट्रेंड कर रहा है बिहार चुनाव

नई दिल्ली

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गर्म है। बिहार चुनाव की चर्चा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होने लगी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #bihar टॉप ट्रेंड कर रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के किसी राज्य के चुनाव नतीजे विदेश में टॉप ट्रेंड कर रहा हो।

सोशल मीडिया साइट्स ट्वीटर, फेसबुक समेत हर जगह बिहार चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा हो रही है। पाकिस्तान में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर #bihar के साथ लोग बढ़ चढ ट्वीट कर रहे हैं।

दरअसल बिहार विधान सभा चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ‘पाकिस्तान में होगी आतिशबाजी’ का बयान आया था। अमित शाह के इस बयान के बाद से ही बिहार चुनाव में नेता अपने बयानों में ‘पाकिस्तान’ का नाम इस्तेमाल करने लगे थे।

यही नहीं बिहार विधान सभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद लोग पाकिस्तान के नाम पर बीजेपी की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं।