Breaking
23 Oct 2024, Wed

सऊदी अरब टूरिज़्म सेक्टर में 17 लाख नौकरियां

रियाद, सऊदी अरब

सऊदी अरब में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या से नौकरियों की नई उम्मीद जगी है। एक अनुमान के मुताबिक टूरिज़्म के क्षेत्र में साल 2020 तक करीब 17 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई गई है। सऊदी अरब के टूरिज़्म इंफॉर्मेशन एंड रिसर्च सेंटर (MAS) और सऊदी कमीशन फॉर टूरिज़्म एंड नेशनल हेरीटेज़ (SCTNH) ने जारी अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।

टुरिज़्म इंफॉर्मेशन एंड रिसर्च सेंटर (MAS) यानी मास ने अपनी ताज़ा रिलीज़ रिपोर्ट में कहा है कि नई नौकरियों की संख्या सीधे या इससे जुड़े व्यवसाय में फायदा लेने वाले लोगों की संख्या शामिल है। इन संस्थानों की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2015 में पर्यटकों के रिहाइश सेक्टर में 1,13,048 लोग काम करते है। रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि ये आंकड़ा साल 2017 में बढ़कर 1,29,526 हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि दरअसल पूरे सऊदी अरब में होटल के कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मक्का, मदीना और राजधानी रियाद में कई बड़े होटलों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिससे नई नौकरियों की उम्मीद की जा रही हैं।

मास की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस टूरिज़्म के क्षेत्र में साल 2014 में कुल 7,59,000 लोग काम करते थे। रिपोर्ट में उम्मीद जताई है कि साल 2015 में आखिर तक ये आंकड़ा 8,40,000 के करीब होगा। मास ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सीढे तौर पर साल 2014 में इस क्षेत्र में 3,97,000 लोग काम करते थे जो साल 2015 के आखिर तक ये संख्या बढ़कर 4,20,000 के करीब हो जाएगी। वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट तौर पर साल 2014 में कुल 11,92,000 लोग इस फील्ड में काम करते थे। वहीं साल 2015 के आखिर में ये संख्या 12,62,153 हो जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में होटल, फर्निश्ड अपार्टमेंट, होटल विलाज़, टूरिज़्म इन, रिज़ार्ट और रोडसाइड होटल काफी संख्या में मौजूद हैं। यही नहीं इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

मालूम हो कि सऊदी अरब में टूरिज़्म दूसरा सबसे बड़ा इकॉनोमिक सेक्टर है, जहां खुद अरब काम करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस सेक्टर में करीब 28 फीसदी अरब काम करते हैं। जानकारों का कहना है कि सऊदी अरब में टूरिज़्म सेक्टर से काफी उम्मीदें हैं और ये बाद के सालों में क्रूड ऑयल का विकल्प हो सकता है।

4 thoughts on “सऊदी अरब टूरिज़्म सेक्टर में 17 लाख नौकरियां”

Comments are closed.