Breaking
23 Dec 2024, Mon

आरएसएस का अखबार ‘पांचजन्य’ को बैन किया जाये: ओवैसी

किशनगंज, बिहार

एमआईएम के अध्यक्ष और हैदाराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की है कि आरएसएस के अखबार ‘पांचजन्य’ में विवादित लेख प्रकाशित किए जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। असदुद्दीन ओवैसी ने अखबार के एडिटर और मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ओवैसी का कहना है कि अखबार ने दादरी में गोमांस की अफवाह पर एक व्यक्ति को पीट पीट कर हत्या करने के मामले को सही ठहराया है।

बिहार विधान सभा चुनाव में पार्टी के प्रचार में किशनगंज में रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने ये मांग की। ओवैसी ने कहा कि मुल्क का संविधान धर्म पर आधारित नहीं है और संविधान को धर्म के अनुकूल नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और ऐसी साजिश देश के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है। ओवैसी ने आरएसएस पर मुल्क को हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश का आरोप लगाया और कहा कि मौजूदा बीजेपी की हुकूमत का रिमोट आरएसएस के हाथ में है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद मोदी सरकार आरएसएस के इशारे पर चलेगी तो ये मुल्क को लोगों के लिए बड़े ही अफसोस की बात होगी।

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस के साथ 9 साल थे तो सही थे और जब अलग हुए तो हमारी धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से दोहरी नीति अपनाती रही है। वह सत्ता में बने रहने के लिए हमेशा मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाती रही है। उसकी इसी दोहरी नीति का फायदा उठाकर जेडीयू, आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियों ने भी अब तक मुसलमानों को ठगने का काम किया है।