पटना, बिहार
चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम दो दिन के दौरे पर बिहार आ रही है। आयोग की टीम दौरे पर 18 और 19 अक्टूबर को बिहार में रहेगी। इस टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम ज़ैदी करेंगे। आयोग पटना में बैठक करके बिहार चुनाव की समीक्षा करेगा और तैयारियों का जायज़ा लेगा।
चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम ज़ैदी, चुनाव आयुक्त ए के ज्योति और ओम प्रकाश रावत शामिल रहेंगे। इसके अलावा आयोग के कई अन्य प्रमुख अधिकारी भी दौरे में शामिल होंगे। आयोग की टीम 18 अक्टूबर को पटना पहुंचेगी। पटना में शाम में आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करेगा। इसके बाद आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, गृह सचिव और नोडल पुलिस पदाधिकारी से चुनाव तैयारियों की जानकारी लेगी।
पटना में आज एक प्रेस कांफ्रेंस में बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने पत्रकारों को बताया कि दूसरे दिन चुनाव आयोग की टीम मुज़फ्फरपुर जाएगी। आयोग के सदस्य यहां स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आयोग चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेगा।