यूपी के दादरी में बिसाड़ा गांव में अफवाह फैलाकर मोहम्मद एखलाक की हत्या पर वायु सेना प्रमुख अरुप राहा ने दुख जताया है। वायुसेना प्रमुख अरुप राहा इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने एखलाक के बेटे सरताज सैफी को भरोसा दिलाया है कि वायुसेना पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद करेगी।
मालूम हो कि बिसाड़ा के मरहूम एकलाख का बेटा सरताज सैफी भारतीय वायुसेना में हैं। सरताज अपने पिता की मौत की खबर के बाद फौरन अपने घर पहुंचा। घटना की जानकारी फोन पर उसकी बहन ने दी थी।
वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा कि सरताज सैफी और उसके परिवार को जिस तरह की सुरक्षा की ज़रूरत होगी हम उसे मुहैया कराएंगे। इसके साथ ही अरूप राहा ने कहा कि सरताज के परिवार वालों को एयर फोर्स इलाके में रहने के लिए शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है।
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि सीनियर अधिकारी एखलाक के बेटे सरताज के संपर्क में हैं और वह खुद भी उनसे मुलाकात की योजना बना रहे हैं। वायु सेना प्रमुख ने कहा है कि सरताज सैफी को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
वायुसेना के इस कदम का कई तंज़ीमों ने स्वागत किया है।