Breaking
12 May 2025, Mon

आयुष दाखिला घूसकांड: डॉ अनवर सईद और डॉ अकरम STF के रडार पर

लखनऊ, यूपी

प्रदेश के आयुष कॉलेज के संचालकों से पैसा जुटा कर तत्कालीन आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और शासन व आयुर्वेद निदेशालय के अफसरों को रिश्वत देने वाले सहारनपुर स्थित जामिया तिब्बिया यूनानी कॉलेज के डॉ. अनवर सईद और मुजफ्फरनगर स्थित भारत आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. अकरम को एसटीएफ तीन बार नोटिस देकर बुला चुकी है।

डॉ अनवर सईद और डॉ अकरम दोनों ने अपने वकील के जरिए एसटीएफ को बीमार होने की सूचना दी है। अधिकारियों के मुताबिक रिश्वत बांटने के मामले में दोनों से पूछताछ करना बेहद जरूरी है। एसटीएफ अब दोनों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर सकती है।

मुख्यालय की अनुमति के इंतजार में सीबी
दूसरी तरफ आयुष दाखिला घोटाले की जांच शुरू करने के लिए सीबीआई को मुख्यालय की अनुमति का इंतजार है। इस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश के बाद इस प्रकरण से समस्त जानकारी और लखनऊ खंडपीठ का आदेश सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने मुख्यालय भेजा था। सूत्रों के मुताबिक अभी तक मुख्यालय ने केस दर्ज करने की अनुमति नहीं दी है। जल्द ही इस मामले में सीबीआई एफआईआर दर्ज करके केस की कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।