जौनपुर, यूपी
जिलें में पत्रकार पर हमले का आरोपी एक मृतक माफिया का करीबी है, और उसके बनाये गए साम्राज्य को देख रहा है। अगर सूत्रों के दावे को माने तो आरोपी सिर्फ ज़िले में ही नही बल्कि आसपास भी सक्रिय है। सूत्रों के मुताबिक ज़िले के एक बड़े माफिया जिसकी पश्चिमी यूपी के जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी मृतक माफिया का करीबी था और उसके बनाये गए सारे कारोबार देख रहा है। यही नहीं जौनपुर, बाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़ तक इसका नेटवर्क फैला हुआ है। शाहगंज नगर की एक बड़ी ज़मीन में भी आरोपी का शेयर है जिसकी प्लाटिंग होनी है। इस मामले की जानकारी पुलिस को है। सूत्र ये भी दावा करते हैं कि ये कारोबार सैकड़ों करोड़ का है जिसमें जमीन की खरीद-फरोख्त, ठेका और टेंडर का मामला शामिल है।
नये एसपी को अपराधियों की सलामी
अभी हाल में ज़िले में नये एसपी के रूप में अजय पाल शर्मा की नियुक्ति हुई है। उनके आने के बाद ये पहला बड़ा मामला है जहां अपराधियों ने खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है। ये चुनौती इसलिए भी बड़ी है कि ये हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किया गया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नये एसपी इस पर कितनी कारगर कार्रवाई करते हैं। सूत्रों के मुताबिक नये कप्तान इस मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
रविवार की रात्रि शाम 6:30 बजे देवेंद्र खरे अपने कार्यालय के बाहर अपने मित्र के साथ बैठे थे। उनका कार्यालय जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बालू मंडी के पास है। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आए और असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। देवेंद्र खरे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलियां उनके मोबाइल को तोड़ते हुए हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गए।
भागे बदमाश
इस बीच आसपास दहशत फैल गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाश भागने लगे। आसपास के लोगों ने बदमाशों को काफी दूर तक दौडाया लेकिन पकड़ नही पाए। बदमाश मड़ियाहूं की तरफ से भाग गए।
पुलिस कर रही है जांच
जिले के इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार देवेंद्र खरे पर हमले की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। इस बीच मीडिया से जुड़े लोग जानकारी लेने के लिए भागे। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। अस्पताल में देवेंद्र खरे का इलाज चल रहा है। वहीं ज़िले के कप्तान समेत कई आलाधिकारियों ने मौके वारदात और अस्पताल का दौरा किया। वही एसपी का कहना है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।
पत्रकार देवेंद्र खरे का बयान
इस बारे में पत्रकार देवेंद्र कुमार खरे का कहना है कि इस घटना के पीछे एक खबर है जिसको चलाने को लेकर लेकर कुछ असामाजिक तत्व थे। उन्होंने कहा कि यह हमला किसी माफिया के इशारे पर हुआ है।
बीजेपी ज़िलाध्यक्ष के भाई पर एफआईआर
देवेंद्र खरे News1 इंडिया के जिला संवाददाता के तौर पर काम कर रहे हैं। देवेंद्र खरे के ऊपर हुए हमले में भाजपा जिलाध्यक्ष के छोटे भाई ऋतुराज सिंह छोटू व दो अन्य लोगों पर 307 सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कहा जाता है कि ऋतुरात सिंह पर पहले से भी कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं लेकिन सत्ता के दबाव के चलते उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
किस खबर को लेकर हुआ हमला
दरअसल दो दिन पहले ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी अपने सरकारी गनर व परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर लौट कर रहे थे। इस बीच घर वापस जाते समय उन पर हमला हुआ था और मारपीट की गई थी। इस हमले का आरोप ऋतुराज और उसके साथियों पर लगा है। ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप था कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ न तो मुकदमा लिख रही है और न ही कार्रवाई कर रही है। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की होटल रिवर व्यू के पास हुआ था। इसी खबर को चलाने पर अपराधियों ने पत्रकार को गोली मारी है।
ज़िलाध्यक्ष के भाई की गुंडई चरम पर
भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के छोटे भाई की गुंडागर्दी फिलहाल ज़िले में चरम पर है। उसका आलम ये है कि वो अकसर क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाता है और अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करता है। कई मामले पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई।