Breaking
21 Nov 2024, Thu

सुरक्षा पर बड़ा सवाल: KIA की SELTOS कार में अचानक लगी आग

जौनपुर, यूपी

देश में कार का बाज़ार लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज़ कंपनियों की नई कार और नये मॉडल बाज़ार में लांच हो रहे हैं। ऐसे में आम लोग अपनी सुरक्षा और आरामदेह सफर के लिए महंगी गाड़ियों को कऱीद रहे हैं। ऐसे में अगर किसी लक्ज़री कार में वो भी नई हो और आग लग जाए तो सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। ऐसा ही एक मामला ज़िले में देखने को मिला जब लखनऊ से जौनपुर सेलटोस कार से पहुंचे एक परिवार को उस वक्त सुरक्षित बच गया जब वो कार खड़ी करके जैसे ही बाहर निकला कार में आग लग गई।

दरअसल मेराज अहमद ख़ान लखनऊ में रहते हैं और अपनी कंसल्टेंसी चलाते हैं। वो रहने वाले जौनपुर के गभिरन के हैं। मेराज अपनी कार UP32LP9934 से रविवार 19 फरवरी को दिन में लखनऊ से अपने परिवारिक सदस्यों के साथ अपनी KIA सेल्टोस कार से लखनऊ से अपने पैतृक गाँव गभिरन, थाना-खुटहन, ज़िला-जौनपुर आए हुए थे। गाँव पहुँचने के तुरंत बाद खड़ी कार में आग लग गई। गाँव वालों ने बड़ी मुश्किल से आग को बुझा दिया। कोई जान की हानि नहीं हुई।

सुरक्षा पर सवाल
खड़ी कार में यूँ आग लग जाना KIA कार कंपनी के सेफ़्टी फीचर पर बड़ा सवालिया निशान है। सवाल ये अगर आग दस मिनट पहले लग जाती तो बड़ी जान हानि की सम्भावना थी। सम्भावना है कि बैटरी के वॉयरिंग से आग लगी है। मेराज ने फौरन अपनी कार कंपनी के अधिकारियों को आग लगने की सूचना से अवगत कराया गया। अब देखना ये है कि कंपनी इस पर क्या जांच कराती है।