Breaking
21 Dec 2024, Sat

उदयपुर कांड को लेकर मुस्लिम समाज के लिए नफरत भरी बातें, नदीम ने मैसेज पुलिस को भेजा; फिर कराया केस दर्ज

Udaipur Murder: उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य आरोपी भी जांच एजेंसी के शिकंजे में हैं। इस हत्याकांड की जांच चल रही है और कई एंगल से इसकी पड़ताल हो रही है। इधर पूरे राजस्थान में पुलिस-प्रशासन इस बात की हर तरह से निगरानी कर रहा है कि कहीं से कोई भी हिंसा ना हो और खासकर सोशल मीडिया पर कोई अफवाह, इत्यादि ना फैले।

लेकिन इन तमाम कोशिशों के बावजूद जयपुर में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर नफरत भरी बातें कही हैं। बता दें कि यहां सरकार ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट भी बंद किया था। लेकिन बावजूद इसके असामाजिक तत्व किसी तरह वाई फाई या अन्य माध्यमों से जुगाड़ कर अपनी करतूतों को अंजाम देने की फिराक में हैं।

मानसरोवर इलाके में एक वकील के यहां काम करने वाले एक शख्स नदीम को किसी ने सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए नफरत भरी बातें कहीं। इस मैसेज में उदयपुर कांड का जिक्र किया गया था। मैसेज में उदयपुर में निकाली गई रैली का वीडियो शेयर किया गया था और इस पर मुस्लिम समाज के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं।

मैसेज मिलने पर नदीम ने अपने परिजनों को सबसे पहले यह बात बताई। इसके बाद उन्होंने मानसरोवर पुलिस थाने में इस बात की शिकायत की और पुलिस को भी मैसेज भेजा। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।