Breaking
22 Dec 2024, Sun

गोमूत्र से नहाकर हिंदू बनने वाले शख्स पर इस्लाम में वापसी का दबाव, कॉल कर बोली लड़की- वे अपन को चुन-चुनकर मारेंगे

मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीती 27 मई को हिंदू धर्म अपनाने वाले मुस्लिम शख्स पर फिर से मुस्लिम धर्म अपनाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। एक लड़की उन्हें कई दिनों से फोन कॉल कर दबाव बनाकर मुस्लिम धर्म में वापसी करने की बात कह रही है।

गोबर और गोमूत्र से नहाकर हिंदू धर्म अपनाने वाले मंदसौर के चैतन्य सिंह राजपूत को बीते कई दिनों से एक लड़की के फोन कॉल्स आ रहे हैं। उन्हे कॉल करने वाली लड़की मुस्लिम धर्म में फिर से वापसी कर मोमिन बनने की बात बोल रही है। लड़की द्वारा उन्हें यह भी कहा जा रहा है कि अगर वह वापस आ जाएंगे तो उन्हे कोई कुछ नहीं बोलेगा। लड़की का कहना है कि हमें (मुसलमानों को) नीचा दिखाने के लिए उन्होंने तुम्हे हिंदू बनाया है। बाद में अपन को ये लोग चुन-चुनकर मारेंगे। इतना ही नहीं कॉल करने वाली लड़की उन्हें फोन पर बार-बार मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए अल्लाह का वास्ता भी दे रही है।

मामले से जुड़ी हुई एक रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। इस रिकॉर्डिंग में लड़की यह भी बोलती हुई दिखाई दे रही है कि अल्लाह ने आपको पसंद किया है, इसलिए वो आपको नहीं जाने दे रहा है। कॉल करने वाली लड़की ने फोन कॉल के दौरान चैतन्य सिंह राजपूत से यह भी कहा की उसने शहर काजी सहित सभी से बात कर ली है।

‘मरने के बाद मेरी चिता ही जलेगी’
दूसरी ओर पूरे मामले पर हिंदू धर्म अपनाने वाले शख्स चैतन्य सिंह राजपूत का कहना है कि फोन करने वाली लड़की ने उनके साथ पूर्व में काम किया है और यह बहुत दिनो से कॉल कर तरह-तरह की बातें कर रही है। उन्होंने पुनः मुस्लिम धर्म अपनाने को लेकर कहा है कि ऐसा संभव ही नहीं है। मैं किसी लालच या दबाव में नहीं आया हूं। उनका कहना है कि कोशिश करने वाले नाकाम ही रहेंगे। मैं फिर से इस्लाम में लौटूं ये दिन कभी नहीं आएगा। उनका कहना है की मेरे मरने के बाद में या तो मैं अपनी बॉडी दान कर दूंगा या फिर मेरी चिता जलेगी, इस्लाम में लौटने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।