जून को कानपुर में हुए बवाल के बाद जुमा से पहले मुस्लिम संगठनों ने मुस्लिम समुदाय को बड़ी नसीहत दी है। 10 जून को होने वाले जुमे की नमाज से पहले मुस्लिम संगठनों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज के बाद सीधे घर जाने की बात कही है। मुस्लिम निकाय समुदाय ने लोगों से कहा है कि कल जुमे की नमाज के बाद मुसलमान सीधे अपने घर जाएं।
वहीं दूसरी ओर भाजपा की युवा शाखा के महासचिव पवन गुप्ता ने शहर काजी के खिलाफ उनके बयान के लिए प्राथमिकी की मांग की। महासचिव पवन ने बताया कि शहर काजी ने कानपुर हिंसा में हो रही कार्रवाई को लेकर बयान दिया था कि अगर बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया तो मुसलमानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जाएगा। इस बीच, पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक और फेसबुक यूजर को गिरफ्तार किया गया है।
तीन को पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर भड़की थी आग
कानपुर हिंसा मामले में अब तक 54 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि पोस्टर के जरिए अन्य आरोपियों की तलाश में आमजन का सहयोग लिया जा रहा है। 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर के बेकनगंज इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में भीड़ सड़क पर उतर आई थी और जमकर पथराव किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।