Breaking
22 Dec 2024, Sun

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लगवाई होल्डिंग, लिखा- वापस जाओ

बहराइच. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने को कहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बहराइच जिले में जगह-जगह होल्डिंग लगाई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले विरोध में होल्डिंग लगवाई है. कैसरगंज लोकसभा के जरवल में गोंडा- लखनऊ हाईवे पर होल्डिंग लगाई गई है. होल्डिंग में राज ठाकरे अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने का जिक्र किया गया है. अगर माफी नहीं मांगते है तो वापस जाओ का संदेश लिखा गया है. फिलहाल इलाके में होल्डिंग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. दरअसल मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं.

ईससे पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को सिलसिलेवार तीन ट्वीट करते हुए राज ठाकरे पर जुबानी हमला किया और उत्तर भारतीयों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग की. उन्होंने ट्वीट किया, ”उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा. अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे.”

सीएम योगी से की अपील

बृजभूषण शरण सिंह ने दूसरे ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ठाकरे से ना मिलने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, ”जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफ़ी नहीं मांग लेते मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए.”

ठाकरे परिवार पर उठाए सवा

सांसद ने राम मंदिर आंदोलन में ठाकरे परिवार की भूमिका पर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा, “राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है. ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं”