Breaking
21 Dec 2024, Sat

सीएम योगी ने 19.81 लाख में लड़ा अपना विधानसभा चुनाव, जानिए गोरखपुर में किस उम्‍मीदवार ने किया सबसे ज्‍यादा खर्च

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव प्रचार पर कुल 19.81 लाख रुपये खर्च किए। कोषागार द्वारा जारी प्रत्याशियों के अंतिम चुनावी खर्च की सूची के मुताबिक सबसे अधिक खर्च चौरीचौरा से भाजपा प्रत्याशी रहे सरवन निषाद ने किया है।

सरवन ने चुनाव में कुल 32.05 लाख रुपये खर्च किये हैं। यह सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रत्याशियों द्वारा किए खर्च की तुलना में सबसे अधिक है। दूसरे नंबर पर इसी विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी रहे अजय कुमार सिंह के 27.01 लाख रुपये का चुनाव खर्च कोषागार में दर्ज है। वहीं सदर सीट से राइट टू रीकॉल पार्टी से प्रत्याशी राम धवन सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशी हैं। रामधवन ने चुनाव प्रचार में नामांकन के समय जमा की जाने वाली जमानत राशि से भी कम महज 10 हजार रुपये खर्च किए हैं।

छह विस क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी सबसे आगे : कोषागार विभाग के अंतिम चुनाव खर्च सूची के अनुसार छह विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के नाम सबसे अधिक खर्च दर्ज है जिसमें चिल्लूपार के राजेश त्रिपाठी, चौरीचौरा से सरवन निषाद और बांसगांव से विमलेश पासवान से सबसे ऊपर हैं।

भाजपा के टॉप-6 खर्च वाले प्रत्याशी

चौरीचौरा भाजपा सरवन निषाद 32.05 लाख रुपये

चिल्लूपार भाजपा राजेश त्रिपाठी 24.44 लाख रुपये

खजनी भाजपा श्रीराम चौहान 22.40 लाख रुपये

सदर भाजपा योगी आदित्यनाथ 19.81 लाख रुपये

बांसगांव भाजपा विमलेश पासवान 18.72 लाख रुपये

ग्रामीण भाजपा विपिन सिंह 13.36 लाख रुपये

सपा के टॉप-3 खर्च वाले प्रत्याशी

पिपराइच सपा अमरेन्द्र 23.16 लाख रुपये

सहजनवा सपा यशपाल 15.20 लाख रुपये

कैम्पियरगंज सपा काजल 9.23 लाख रुपये

टॉप-टू प्रत्याशी एक विस के

सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक खर्च करने वाले ऊपर के सबसे दो प्रत्याशी एक ही क्षेत्र चौरीचौरा से हैं। यहां से भाजपा प्रत्याशी रहे सरवन निषाद ने जहां 32.05 लाख रुपये प्रचार पर खर्च किए वहीं इसी विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी रहे अजय कुमार सिंह ऊर्फ टप्पू सिंह ने भी 27.1 लाख रुपये प्रचार-प्रसार पर खर्च किए हैं।