लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रामसनेहीघाट के समीप भीषण जाम लगा हुआ है। जाम में सैकड़ों ट्रक आदि वाहन फंसे हुए हैं। अयोध्या में रामनवमी मेले को लेकर रूट डायवर्जन के कारण नेशनल हाईवे पर जाम लगा है।
लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर रामसनेहीघाट से रूट डायवर्जन शनिवार की रात बारह बजे से लागू किया गया था। जिसका मुख्य कारण अयोध्या में रामनवमी मेले को लेकर भारी संख्या में प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसी मेले को लेकर रूट डायवर्जन किया गया था। रात में तो यातायात किसी प्रकार सुचारू रहा मगर दस बजे के बाद मार्ग पर वाहनों की संख बढ़ते ही भिटरिया के समीप जाम लगना शुरू हो गया। दोपहर एक बजे तक सैकड़ों की संख्या में ट्रक आदि बड़े वाहन सैकड़ों की संख्या में एकत्र हो गए। जाम के कारण छोटे वाहनों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।