Breaking
21 Nov 2024, Thu

जब लड़की पढ़ती है तब उसका पूरा समाज पढ़ता है: मौलाना तौफीक

ASMA PUBLIC SCHOOL PROGRAM 1 020422

जौनपुर, यूपी

समाज को शिक्षा की हमेशा से ज़रूरत रही है। खासतौर पर हमारे समाज के लिए लड़कियों की शिक्षा बहुत ज़रूरी है। जब एक लड़का पढ़ता है तो सिर्फ एक लड़का ही पढ़ता है। वहीं जब एक लड़की पढ़ती है तो पूरा समाज पढ़ता है। इसलिए समाज को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर लाने के लिए शिक्षा वेहद ज़रूरी है। ये बातें मुख्य अतिथि मौलाना तौफीक अहमद ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कही।

ज़िले के खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल कस्बे में स्थित असमा इंटर कालेज में मेधावी छात्रों के लिए पुरुस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमे 250 से अधिक मेधावी छात्र और छात्राओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि मौलाना तौफीक अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन उन छात्रों के लिए खुशी का दिन है जिन्होंने अपने परिश्रम और लगन से कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जो छात्र कुछ नंबर से पीछे रह गए वो निराश न हो बल्कि उनके लिए आगे बहुत अवसर आयेंगे। जहां अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब एक लड़का पढ़ता है तो एक लड़का पढ़ता है। लेकिन जब एक लड़की पढ़ती है तो पूरा समाज पढ़ता है।

कार्यक्रम में मौजूद अल_फारूक एकेडमी के प्रबंधक डाक्टर फखरुद्दीन वहीद ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही आप समाज को जागरूक कर सकते हैं और देश की सेवा कर सकते हैं। आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। आप उच्च डिग्री प्राप्त करके कलेक्टर, पुलिस, बनकर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। हमें आशा है कि इस स्कूल से निकला हुआ हर छात्र देश के कोने कोने में पहुंच कर देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा।

ASMA PUBLIC SCHOOL PROGRAM 2 020422

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लखनऊ से आए कांग्रेस प्रवक्ता हमाम वहीद ने कहा शिक्षा से ही समाज में जागरूकता आती है। राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता एक सभ्य समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि आप जागरूक नहीं होंगे तो अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं कैसे कर सकेंगे। उन्होंने कहा आज मैं आपको देखकर प्रसन्न हूं साथ ही साथ मुझे यह विश्वास है की आपकी उर्जा और योग्यता देश और समाज को बनाने में लगेगी।

मेधावी छात्र हुए सम्मानित
वार्षिक परीक्षा में कक्षा 11 में प्रथम स्थान जवेरिया, द्वितीय स्थान हिरा आबुलवफा और तृतीय स्थान अंब्रीन नाज रही। कक्षा 9 में प्रथम स्थान पर जैनब और 8 में आमिना शकील, रूशदा रही। इसी प्रकार खेलों में जलेबी दौड़ से लेकर साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कई खास मेहमान रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक डॉ अब्दुल वहीद, मौलाना तौकीर अहमद, फरहान अहमद, अम्मार वहीद, कमरुलहुदा, आसिफ, जाकिर, बाबर, मालती गुप्ता एवं सभी शिक्षक गण समेत हजारों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।