Breaking
21 Dec 2024, Sat

2011 में सपा के साथ आते स्वामी प्रसाद मौर्य तो 2017 में भी बनती हमारी सरकार : अखिलेश

पांचवे चरण की वोटिंग के बीच कुशीनगर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। मंच पर अखिलेश के साथ पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। सपा सरकार में छात्रों को बांटे गए लैपटॉप का जिक्र करते हुए कहा, बाबा मुख्यमंत्री जी ने किसी को लैपटॉप नहीं दिया क्योंकि वह खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते।

कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए वोट मांगने पहुंचे अखिलेश यादव ने एक बार फिर सपा सरकार बनाने की अपील की। सपा कार्यकाल का याद दिलाते हुए अखिलेश बोले, जब हम विधानसभा में बैठते थे तब स्वामी प्रसाद मौर्या जी दमदारी से सवाल करते थे और हमें जवाब देना पड़ता था। भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, पहले हम आमने-सामने बैठते थे अब हम एक साथ बैठेंगे और आजादी के बाद जिनको हक और सम्मान नहीं मिला उनके लिए काम करेंगे।

फाजिलनगर में आयोजित जनसभा के दौरान 2017 में सपा के हाथ से गई सत्ता का दर्द भी अखिलेश की जुबान से बाहर आया। उन्होंने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य जी का वह 2011 से इंतजार कर रहे थे, जब स्वामी ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ा था। इन्होंने 2017 में तब अगर सपा में आ गए होते तो हमें 5 साल के बुरे दिन नहीं देखने पड़ते। उत्तर प्रदेश आज सबसे आगे दिखाई देता। इसके बाद अखिलेश यादव ने सपा की उपलब्धियां गिनाने के साथ योगी सरकार पर कई करारे प्रहार किए। उन्होंने कहा, सपा सरकार बनने पर आईटी के क्षेत्र में नौजवानों को 22 लाख नौकरियां उपलब्ध कराने का काम करेंगे।