Breaking
21 Nov 2024, Thu

नदीम जावेद पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तीसरी FIR दर्ज

THIRD FIR ON NADEEM JAVED AND THERE SUPPORTER 1 190222

जौनपुर, यूपी

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व चेयरमैन और जौनपुर सदर से पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके समर्थकों पर आज तीसरी एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले पर दर्ज की गई है। स्थानीय खेतासराय पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के शांति व्यवस्था के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय मय हमराह के देखभाल व बैंक चेकिंग में कस्बा खेतासराय में थे।

इसी बीच करीब दिन में 3 बजे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नदीम जावेद अपने करीब 200 समर्थकों के साथ कई वाहनों में भरकर व पैदल चलकर कस्बा खेतासराय में नारा बाजी व हूटर बजाया जा रहा था जिससे आवागमन अवरूद्ध हो रहा था। इनके व इनके समर्थको द्वारा कोविड-19 के गाईडलाइन तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने समर्थकों के साथ नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है। इसकी वीडियोग्राफी भी जरिये मोबाइल करायी गयी है।

पुलिस के मुताबिक उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना खेतासराय में मु0अ0सं0-30/2022 धारा 188 भा0द0वि0 व 133 आरपी एक्ट एवं 177 एमवी एक्ट बनाम नदीम जावेद कांग्रेस पार्टी आदि पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

पूर्व विधायक नदीम जावेद पर इससे पहले आचार संहिता लागू होने के बाद इमरानगंज में हूटर बजाते हुए गाड़ियों का काफिला निकालने और भीड़ इकट्ठा करने का पहला मुकदमा शाहगंज कोतवाली में दर्ज किया गया था। उसके बाद नॉमिनेशन वाले दिन भी उन पर ऐसा ही एक शहर में मुकदमा दर्ज हो चुका है।