उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव में एक ओर गरमागरम बयानों को लेकर माहौल गरमाया हुआ है, दूसरी ओर रविवार को आगरा से सीएम योगी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनका अलग ही रूप देखने को मिला है। आगरा के खेरिया एयरपोर्ट इलाके में एक मुस्लिम महिला के बच्चे को गोद में लेकर योगी ने दुलार के साथ अपना आशीर्वाद दिया तो यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई।
असल में रविवार को सीएम योगी आगरा में ट्रांजिट विजिट के लिए दोपहर करीब 1.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद का वक्त होने पर अर्जुन नगर गेट स्थित एक भाजपा पदाधिकारी के स्कूल में आयोजन से ऑनलाइन जुड़ने को पहुंचे। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद योगी वहां मौजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों से मुलाकात के साथ उनका हालचाल पूछने लगे। इसी दौरान बच्चों के साथ खड़ी एक मुस्लिम महिला को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा घेरे के अंदर बुलाया। महिला जोया खान अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर वहां पहुंची थी।
मुख्यमंत्री ने उसके मासूम बच्चे को अपनी गोद में लेकर दुलार किया और आशीर्वाद दिया। उन्होंने जोया से भी बात की। बच्चे का ख्याल रखने की नसीहत देते हुए कहा कि इनका ध्यान रखो। ये ही हमको आगे बढ़ाएंगे। सीएम ने कालोनी के अन्य बच्चों को से भी बात की। सीएम से बात करके बच्चे बेहद खुश नजर आए। इस दौरान स्कूल के आसपास के मकानों की छतों पर खड़े लोगों ने जय श्रीराम, योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस पर सीएम ने हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कार में बैठकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। इधर, योगी के वात्सल्य भाव की तस्वीरें और वीडियो तमाम लोगों ने बना लीं, जो चंद मिनट में ही वायरल हो गईं। मुख्यमंत्री के इस अलग रूप की हर कोई तारीफ करता दिखा।
योगी ने मेरे बच्चे को गोद में लिया, यह सपना जैसा
मुख्यमंत्री से बात करके जोया खान के तो पैर जमीन पर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए तो यह सपना जैसा है कि मुख्यमंत्री ने मुझे भीड़ में से बुलाकर बात की। मेरे बच्चे को गोद में खिलाया और आशीर्वाद दिया। जोया ने कहा कि उन्हें यह तो पता था कि योगी जी आएंगे लेकिन उसकी कतई उम्मीद नहीं थी उनसे इतने करीब से मिल पाएंगे। कुछ लोग योगी को मुस्लिम विरोधी बताते हैं? इस सवाल पर जोया ने कहा कि मुझे तो नहीं लगता कि वह मुस्लिम विरोधी हैं। सीएम से बात करने वाली दूसरी कक्षा की छात्रा डिंपी, दसवीं की छात्रा टिया खन्ना, रिषिता, दिशिता आदि भी खुश दिखे।