Breaking
22 Dec 2024, Sun

‘तितलियों’ के सहारे बीजेपी की विचारधारा को टक्कर देगी कांग्रेस! जमकर चले सियासी तीर

रायपुर,छत्तीसगढ़

एक वक्त कांग्रेस देश की सबसे ताकतवर सियासी पार्टी थी लेकिन वक्त के साथ यह पार्टी काफी कमजोर हुई है. खासकर भाजपा से कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा के मुकाबले के लिए अपने संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है. इस कड़ी में कांग्रेस देश की युवा पीढ़ी को अपने साथ जोड़ने का अभियान चला रही है.

जवाहर बाल मंच अभियान के तहत कांग्रेस हर पंचायत से बच्चों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी और पंचायत स्तर पर बच्चों को जोड़ने का काम जिन संगठनों को दिया गया है, उन्हें ‘तितलियां’ नाम दिया गया है. सोमवार को ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसका सदस्यता अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत बच्चों को कांग्रेस की विचारधारा से परिचित कराया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में जवाहर बाल मंच अभियान शुरू
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बच्चों को पार्टी से जोड़ने के लिए जवाहर बाल मंच नामक अभियान शुरू किया है. इस मंच के जरिए 7 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. सियासी तौर पर इसे बच्चों के जरिए उनके परिजनों को साधने की कोशिश और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

सियासत शुरू
कांग्रेस के इस अभियान पर सियासत भी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि देशभर में जनाधार खोकर कांग्रेस विचलित हो गई है. इसलिए देश के भविष्य, बच्चों को राजनीति में धकेल रही है.

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि जवाहर बाल मंच के जरिए बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. इतिहास की जानकारी दी जाएगी फिर भी बीजेपी को पीड़ा हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी जमीन खिसकने का डर सता रहा है.