Breaking
21 Nov 2024, Thu

उद्धव ठाकरे पर केंद्रीय मंत्री की विवादित टिप्पणी, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

UDDHAV THACKERAY AND NARAYAN CONFLICT 1 240821

मुंबई, महाराष्ट्र

केंद्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के विवादित बयान के बाद महाराष्ट्र में काफी हंगामा हो रहा है। यहीं नहीं इस विवादित बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है। पूरे प्रदेश में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच नासिक में बीजेपी के दफ्तर पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पत्थरबाजी करने वाले लोग शिवसेना के कार्यकर्ता हैं। वहीं, सांगाली में केंद्रीय मंत्री राणे के पोस्टर पर कालिख पोतने का मामला भी सामने आया है।

क्या है मामला
नारायण राणे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही उन्हें थप्पड़ मारने की बात कह डाली थी। इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद नासिक पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रत्नागिरी के लिए निकल चुकी है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने रत्नागिरी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। नारायण राणे के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं।

नारायण राणे से सोमवार को महाड में पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन दिए भाषण में सीएम अमृत महोत्सव या हीरक महोत्सव को लेकर शंका में दिखे। इस पर उन्होंने कहा था कि ठाकरे को नहीं पता कि देश को आजादी मिले हुए कितने साल हो चुके हैं। अरे हीरक महोत्सव क्या? मैं होता तो कान के नीचे लगाता। स्वतंत्रता दिवस के बारे में आपको मालूम नहीं होना चाहिए? कितनी गुस्सा दिलाने वाली बात है यह। सरकार कौन चला रहा है, यह समझ ही नहीं आ रहा है।