लखनऊ, यूपी
यूपी के नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां विदेश दौरे पर जा रहे हैं। आज़म खां 5 दिन की यात्रा पर कोलंबिया जा रहे हैं। नगर विकास मंत्री आज़म खां कोलंबिया में विश्व बैंक की कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। नगर विकास मंत्री के साथ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है।
नगर विकास मंत्री आज़म खां 31 अगस्त से 5 सितंबर तक कोलंबिया में रहेंगे। आज़म खां वहां विश्व बैंक की एक कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। नगर विकास मंत्री आज़म खां के साथ अधिकारियों का एक दल भी जा रहा है। इसमें नगर विकास सचिव एसपी सिंह, निदेशक स्थानीय निकाय समेत करीब एक दर्जन अधिकारी शामिल हैं।
ये दल कोलंबिया में पानी आपूर्ति की व्यवस्था का अध्ययन करेगा। बाद में यह व्यवस्था यूपी में लागू कराने की योजना बनाई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल इसके अलावा वहां जलापूर्ति, सीवर और कूडा प्रबन्धन की व्यवस्था का भी अध्ययन करेगा। आज़म खां और अधिकारियों का दल पांच सितंबर को लौटेगा।