Breaking
21 Nov 2024, Thu

राज्या सभा चुनाव से पहले BSP में भगदड़, अब तक 7 विधायक सपा खेमे में

BSP MLA LEFT PARTY AND JOIN SAMAJWADI PARTY 1 281020

लखनऊ, यूपी

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनावके बीच बीएसपी में बगावत हो गई है। ताजा खबर ये है कि पार्टी के 7 विधायक बागी हो चुके हैं। राज्यसभा चुनाव में आज सुबह बीएसपी प्रत्याशी के 5 प्रस्तावक विधायकों असलम राइनी, असलम अली, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और हरगोविंद भार्गव ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद ये विधायक सीधे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां इनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लंबी बातचीत हुई।

इस दौरान कुछ विधायकों ने सपा में शामिल होने और भविष्य में टिकट मिलने की अपनी मंशा जाहिर की। इसके बाद बीएसपी की एक और विधायक सुषमा पटेल भी बगावत कर गईं और सपा के खेमे में नजर आईं। अब खबर आज़मगढ़ से आई कि आजमगढ़ की सगड़ी से बीएसपी विधायक वंदना सिंह का नाम जुड़ने से बागियों की संख्या 7 हो गई है।
उधर इस पूरे घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रकाश बजाज निर्दल प्रत्याशी का सपोर्ट किया है। अगर कुछ दूसरी पार्टी के विधायक भी सपोर्ट करने चाह रहे हैं तो उनका स्वागत है। कुल 6 विधायकों ने सपा अध्यक्ष से मुलाकात की है।

बीएसपी का पलटवार
उधर बीएसपी ने बागी विधायकों के मुद़्दे पर सपा पर हमला बोला है। बीएसपी नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बीएसपी को नहीं एक दलित को आगे बढ़ने से रोका है। दलित समाज सपा को मुहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि सपा ने बीएसपी विधायको की खरीद-फरोख्त कराई है। सपा की इस हरकत से बीएसपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

बसपा के 7 बागी विधायक
बीएसपी से बगावत करने वाले 7 विधायकों के अलावा भी कुछ नाम को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गरम है। कहा जा रहा है कि कुठ और विधायक सपा के संपर्क में हैं और जल्द ही पासा बदल सकते हैं। बागी विधायकों के नाम इस तरह हैं-

असलम राइनी
असलम अली
मुजतबा सिद्दीकी
हाकिम लाल बिंद
हरगोविंद भार्गव
सुषमा पटेल
वंदना सिंह