लखनऊ, यूपी
पूरी दुनिया कोरोना महामारी की वजह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। देश में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। जहां बाज़ारों में भीड़ कम है वहीं प्राइवेट सेक्टर पर काफी बुरा असर पड़ा है। सबसे ज्यादा असर शिक्षा पर पड़ा है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर हायर शिक्षा तक सभी ठप्प पड़े हुए हैं। एक तरफ स्कूल कॉलेज बंद हैं तो दूसरी तरफ कंपटीशन की तैयारी कराने वाले कोंचिग सेंटर भी पूरी तरह से बंद है।
ऐसे में कंपटीशन की तैयारी करने वाले बच्चों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो तैयारी कैसे करें। बच्चों के सब्जेट की प्राब्लम का सल्यूशन कैसे उन्हें मिलेगा। इन्हीं सब को देखते हुए खासतौर पर NEET की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए “एस अहमद पीएमटी कॉलेज” ने शानदार पहल की है। “एस अहमद पीएमटी कॉलेज” ने छात्रों के लिए उनके सब्जेट की प्राब्लम का ऑनलाइन सल्यूशन दिया है। अब NEET की तैयारी करने वाले छात्र अपने सब्जेट के किसी भी सवाल का जवाब ऑनलाइन पा सकते हैं और उस सल्यूशन का वीडियो के माध्यम से हल देख सकते हैं।
NEET प्रवेश परीक्षा के लिए मशहूर कोचिंग संस्थान “एस अहमद पीएमटी कॉलेज” के एमडी शमशाद अहमद ने पीएनएस के खास बातचीत में बताया कि NEET की प्रवेश परीक्षा अब करीब है। ऐसे में जो बच्चे प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए “एस अहमद पीएमटी कॉलेज” ने ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की सुविधा दी है। इसमें बच्चे https://sahmadpmtcollegetestseries.com/ वेबसाइट पर जाकर फ्री में अपना रजिस्ट्रशन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें फ्री में एक पेपर हल करने के लिए मिलेगा। इसमें वो अपनी तैयारी को चेक कर सकते हैं।
कोचिंग के एमडी एस अहमद आगे बताते हैं कि लॉक डाउन के दौरान उन्होंने और उनकी टीम ने नीट के लिए पांच पेपर तैयार किया है। नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र सिर्फ 15 सौ रूपये देकर इन पांच पेपर की टेस्ट सीरीज में अपना कैलीबर चेक कर सकता है। प्रत्येक पेपर में 180 प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के हल के साथ उत्तर और उसका एक्सपर्ट द्वारा वीडियो सल्यूशन मौजूद है। अगर किसी बच्चे को प्रश्न समझ में नहीं आता या फिर किसी तरह की कोई परेशानी है तो कोचिंग स्सथान की तरफ से जारी नंबर पर छात्र व्हाट्सअप करके सल्यूशन पा सकता है।
एस अहमद ने बताया कि वो हर सब्जेट के पूरे सैलेबस का एक्सपर्ट द्वारा वीडियो के माध्यम से सल्यूशन भी जल्द उपलब्ध कराने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस सभी का छात्र काफी संख्या में फायदा उठा रहे हैं। गौरतलब है कि 90के दशक में पीएमटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी वाले छात्रों के लिए पहली टेस्ट सीरीज शुरु करने का श्रेय एस अहमद पीएमटी कॉलेज को ही जाता है।