लखनऊ, यूपी
राजधानी के गोमती नगर में विजयखंड कल्याण समिति द्वारा प्रातः “74वें स्वतंत्रता दिवस” को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। समिति के अध्यक्ष एके अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति एवं नेतृत्व में समिति के “प्रेरणा पार्क” में झंडारोहण किया गया। तत्पश्च्यात सभी निवासियों ने खड़े होकर राष्ट्रध्वज को नमन कर एक स्वर में राष्ट्रगान गाया। आरएस शुक्ल (आईऍफ़एस से.नि.) ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिये प्रयासरत होने के दायित्व को समझाया।
वीर चक्र विजेता कर्नल बीकेडी बैजल ने देश की सुरक्षा पर अपने विचार रखे। उन्होंने देश के वीर सपूतों को याद किया और नई पीढ़ी का उत्साहवर्धन किया। मेट्रो हॉस्पिटल, गोमती नगर की प्रमुख एवं सेवानिवृत्त सीएमओ आतिफा सलाऊद्दीन ने कोविड के संक्रमण और बचाव पर प्रमुख रूप से अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाऐं जिनमें प्रमुख रूप से सुधा मालवीय, कुसुम त्रिपाठी, पूनम सागर, सरोज मिश्रा, अंजू अरोड़ा एवं शाहीन इस्लाम का कार्यक्रम क्रियान्वयन में विशेष योगदान रहा I
इस खास मौके पर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। निवासियों ने कोरोना के भय को त्यागते हुए, साथ ही शासकीय गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए अपने घरों से बाहर आए। इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया और “जश्न-ए-आज़ादी” का पूर्ण आनंद लिया।
कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों के साथ पूर्व अध्यक्ष डॉ. एचसी पांडेय, जीएस मिश्रा, इं ऍमआई खान, युएस मिश्रा, हिमांशु रॉय अग्रवाल, फहद महमूद और अन्य गणमान्य निवासीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन समिति के महासचिव एलके मिश्र ने किया। उनके द्वारा नई पीढ़ी को इसी प्रकार जोश के साथ आगे आने का आवाह्न किया।