Breaking
22 Dec 2024, Sun

यूपी: नाराज ग्रामीणों ने BJP MLA को गन्ने के खेत में दौड़ाया, जान बचाकर भागे

VILLEGER CHASE BJP MLA IN CROP FIELD 1 190520

अयोध्या, यूपी

यूपी के अयोध्या में एक बड़ी खबर वायरल हो रही है। ये खूर बीजेपी के विधायक से जुड़ी है। यहां ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने आए बीजेपी विधायक बाबा गोरखनाथ को मौके से दौड़ाकर खदेड़ दिया। दरअसल, विधायक बाबा गोरखनाथ बीजेपी के एक नेता की हत्या के बाद उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आए थे। बताया जाता है कि गांव वाले काफी नाराज़ है।

विधायक को इस दौरान नाराज गांव वालों ने काफी अपशब्द कहे और उसके बाद भीड़ ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान बाबा गोरखनाथ को अपनी जान बचाने के लिए गन्ने के खेत से होते हुए भागना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह गांव वालों के गुस्से से बचाकर विधायक बाबा गोरखनाथ सुरक्षित स्थान पर निकाला।

जानकरी के मुताबिक, इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया काफी पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ग्रामीणों ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ को अपशब्द बोलते हुए दौड़ा दिया। इसके बाद बाबा गोरखनाथ गन्ने के खेत से होते हुए भागने में ही अपनी भलाई समझी।

क्या है घटना
दरअसल, 18 मई सोमवार की सुबह थाना इनायतनगर के धर्मगंज बाजार में मकान के निर्माण को लेकर पंचायत चल रही थी, जिसमें भाजपा नेता और पलिया प्रतापपुर शाह के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह व प्रधानी चुनाव में रनर रहे राम पदार्थ यादव से कहासुनी हुई। इसके बाद राम पदार्थ यादव ने ग्राम प्रधान जयप्रकाश को गोली मार दी। जयप्रकाश सिंह के गिरने के बाद ही प्रधान समर्थकों में से कोई अज्ञात व्यक्ति राम पदार्थ यादव को भी गोली मार दी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम ग्राम प्रधान का गांव के ही बाहर अंतिम संस्कार हो रहा था।

बीजेपी विधायक अंतिम संस्कार में पहुंच गए
इस बीच बीजेपी विधायक बाबा गोरखनाथ अंतिम संस्कार में पहुंच गए। पहले से गुस्से में मौजूद ग्रामीणों ने बाबा गोरखनाथ को खदेड़ दिया। इसके बाद विधायक बाबा गोरखनाथ को गन्ने के खेत से भागना पड़ा और मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बीजेपी सांसद के करीबी जयप्रकाश सिंह के विधायक बाबा गोरखनाथ से संबंध अच्छे नहीं थे, जिसके बाद इस तरह की घटना व बीजेपी में गुटबाजी सामने आई।