डॉ अशफाक अहमद
लखनऊ, यूपी
डीएम4, बामसेफ और बीएसपी के संस्थापक सदस्य और बीएसपी के कद्दावर नेता पूर्व राज्यसभा सदस्य बलिहारी बाबू समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए बलिहारी बाबू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ में सपा में शामिल हुए। इन सभी ने संकल्प लिया कि वे सन् 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की बात कही।
अखिलेश ने क्या कहा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा, भाजपा से आए सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को सन् 2022 के लिए 351 सीटों पर जीत का अपना लक्ष्य जरूर हासिल होगा। हमें इसके लिए अभी से जुट जाना हैं। श्री यादव ने कहा हमारे साथ बसपा के नींव के पत्थर आए हैं। इन्होंने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। सन् 2022 में बाइसकिल ही चलेगी। अखिलेश यादव ने बलिहारी बाबू की जमकर तारीफ की और कहा कि वो संगठन से जुड़े नेता रहे हैं। उनके आने सपा काफी मज़बूत हुई है।
अखिलेश ने काफी समय दिया
आज पार्टी में शामिल हुए नेताओं के अखिलेश यादव ने काफी समय दिया। अखिलेश यादव के जाने के बाद इन नेताओं ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अखिलेश यदाव जी काफी ध्यान से हमारी बातें सुनी। इसके साथ ही उन्होंने कई दिशानिर्देश दिया। इस पर हमलोग जनता के बीच जाकर काम करेंगे।
कितने लोग हुए शामिल
इसके साथ ही बसपा, भाजपा और कांग्रेस के कई प्रमुख नेता अपने हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले आजमगढ़ के बलिहारी बाबू के साथ झांसी के तिलक चंद्र अहिरवार पूर्व मंत्री, ललितपुर के फेरनलाल अहिरवार पूर्व विधायक तथा राठ के अनिल अहिरवार पूर्व विधायक, औरैया के भाजपा के पूर्व विधायक इन्द्रपाल पाल ने भी सदस्यता ली।
बलिहारी बाबू ने क्या कहा
इस मौके पर बोलते हुए बलिहारी बाबू ने कहा कि वो मान्यर काशीराम के साथ काम किए और उनके जैसे हज़ारों लोगों ने काम किया। पर मौजूदा समय में बीएसपी में राजनीतिक भटकाव है। पार्टी नेताओं को नेतृत्व से मिलने के लिए इंतज़ार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव युवा हैं और युवाओं के रोल म़ाडल हैं। उनको पूरे देश का युवा देख रहा है।
कितने नेता हुए शामिल
बलिहारी बाबू के साथ कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेश गौतम, साफिया परवीन, नरसिंह सिंह, भाजपा के रजनीश सिंह, संतोष मोदी, बामसेफ के दीपचन्द्र, छात्रनेता विजय कुमार, शुभ नारायण, विवेक पाण्डेय भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं। बलिहारी बाबू के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों के बसपा नेता, पूर्व सभासद, ब्लाक अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, मण्डल अध्यक्ष, समाजसेवी, युवानेता, लेखक, पूर्व प्रमुख, पूर्व प्रत्याशी, बूथ अध्यक्ष, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी भी बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं।
सपा के सभी दिग्गज रहे मौजूद
इस अवसर पर किरनमय नंदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र चौधरी, एमएलसी आसू मलिक, चंद्रपाल सिंह सांसद, दीप नारायण सिंह उर्फ दीपक यादव एवं श्याम सुन्दर यादव पूर्व विधायक एवं तिलक यादव जिलाध्यक्ष ललितपुर मौजूद रहे।
आजमगढ़ का पूरा कुंबा रहा मौजूद
पूर्व सांसद रमाकांत यादव एवं दरोगा प्रसाद, बलराम यादव, अवधेश प्रसाद, दुर्गा यादव, मो0 वसीम सभी पूर्व मंत्री, आलम बदी, नफीस अहमद सभी विधायक, हवलदार यादव जिलाध्यक्ष आजमगढ़ आदि भी उपस्थित रहे।