येस बैंक संकट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इशारों में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समस्या से निपटने के लिए काफी वक्त था।
बुधवार को सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए एक साक्षात्कार में पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कहा कि येस बैंक ने अपनी दिक्कतों के बारे में कई बार सूचित किया था और इन दिक्कतों को दूर करने की योजना बनाने के लिये हमारे पास काफी समय था।
उन्होंने कहा, “येस बैंक ने हमें पर्याप्त मौकों पर बताया कि उसके सामने दिक्कतें आ रही हैं, अत: योजना तैयार करने के लिए पर्याप्त समय था। मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सबसे अच्छी योजना मिली है। लेकिन मैं दूसरा अनुमान नहीं लगाना चाहता हूं क्योंकि मेरे पास ज़्यादा जानकारी नही है”।
इस दौरान राजन ने ये भी बताया कि ये समस्याएं क्यों आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों की बैलेंस शीट की सफाई की इच्छाशक्ति ना दिखाने के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की समस्याएं लंबी खिंच रही हैं। उन्होंने समस्या का हल बताते हुए कहा कि यह काम आपात स्तर पर किए जाने की ज़रूरत है, अन्यथा एनबीएफसी, निजी बैंक और यहां तक की सरकारी बैंक भी लोगों का विश्वास खो देंगे।
बता दें कि पिछले हफ़्ते ही आरबीआई ने नक़दी संकट से जूझ रहे येस बैंक को अपने नियंत्रण में लिया था और ग्राहकों पर महीने में 50,000 रुपए से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) येस बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी ख़रीद सकता है।