Breaking
26 Dec 2024, Thu

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अधिकांश प्रदेशों में नए सिरे से अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करा लिया है। विधानसभा चुनाव के कारण से दिल्ली में संगठन का चुनाव बाकी है। इस चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोज तिवारी की दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से छुट्टी हो सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक किसी नए चेहरे को दिल्ली बीजेपी की जिम्मेदारी मिल सकती है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ है। जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। विधानसभा चुनाव के कारण से दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। अब चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं। बीजेपी का खराब प्रदर्शन इस चुनाव में भी जारी रहा। पार्टी को 70 में महज 7 सीटों पर बढ़त मिली है।

बीते चुनाव की बात करें तो बीजेपी को महज तीन सीटों पर जीत मिली थी। दिल्ली में पूर्वांचली वोटों की तादात को देखते हुए बीजेपी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी की कमान सौंपी थी।

वोटिंग के दिन जारी एग्जिट पोल को खारिज करते हुए मनोज तिवारी ने 48 सीटों पर जीत का दावा किया था। उन्होंने इतना तक कहा था कि अगर विश्वास न हो तो मेरे ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर रख लीजिए।

By #AARECH