Breaking
23 Nov 2024, Sat

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर हिज्बुल मुजाहिदीन के दूसरे सबसे बड़े कमांडर समेत दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की कार में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी को भी गिरफ्तार किया गया है। कार से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक डीएसपी देविंदर सिंह राष्ट्रपति पुलिस मेडल विजेता हैं। यह मेडल उन्हें आतंकियों के खिलाफ असरदार ऑपेरशन की वजह से ही बीते साल 15 अगस्त को मिला था। इसके लिए सिंह को इंस्पेक्टर के से प्रमोट करके डीएसपी बना दिया गया था। साल 2001 में संसद भवन पर हमले के मामले में फांसी पर लटकाए गए अफजल गुरु के मामले में भी उनका नाम चर्चा में आया था।

तब वह इंस्पेक्टर के रूप में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का हिस्सा थे। अफजल गुरु ने अपने वकील को तिहाड़ जेल से लिखे पत्र में लिखा था कि बडगाम के हमहमा में तैनात डीएसपी देविंदर सिंह ने एक हमलावर मोहम्मद को दिल्ली ले जाने, किराये पर एक फ्लैट दिलाने और उसके लिए कार खरीदने का दबाव डाला था। 9 फरवरी 2013 में हुई फांसी के बाद अफजल गुरु के परिवार वालों ने इस पत्र को सार्वजनिक कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात डीएसपी देविंदर सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस के एंटी हाइजैकिंग स्क्वॉयड में शामिल थे। इसके पहले वसूली के आरोप उनको एसओजी से अलग कर दिया गया था। वह कुछ समय के लिए सस्पेंड भी रहे थे। बाद में उन्हें श्रीनगर पीसीआर में तैनाती मिली। फिर एंटी हाइजैकिंग स्क्वॉयड में शामिल किया गया। बीते साल ही उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनाती दी गई थी। इस मामले में अभी तक पुलिस विभाग की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक फिलहाल चार दिन की छुट्टी पर चल रहे देविंदर की गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर स्थित उनके घर पर भी छापेमारी की गई। बादामी बाग स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर के नजदीक अतिसुरक्षित शिवपोरा में उनके घर से एक एके 47 रायफल, दो पिस्टल और तीन हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल स्थित उनके पुश्तैनी घर पर भी छापेमारी हुई।

By #AARECH