Breaking
23 Dec 2024, Mon

समस्याओं को लेकर भिवंडी पालिका आयुक्त से मिले उर्दू टीचर

भिवंडी, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन की भिवंडी ईकाई के स्थानीय पदाधिकारी अपनी समस्याओं को लेकर भिवंडी महानगर पालिका आयुक्त से मुलाकात की। उर्दू शिक्षकों का प्रतिनिधित्व भिवंडी कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद शोएब गुड्डू कर रहे थे। शिक्षकों ने महानगर पालिका आयुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही प्रशासन अधिकारी गजानंद मंदाड़े की तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की।

140815 BHIWANDI URDU TEACHER 2
महानगर पालिक आयुक्त खतगांवकर के साथ बातचीत में बताया गया कि हाईकोर्ट के आदेश से भर्ती के लिए आये 167 शिक्षकों को ज्वाइन कराने के नाम पर आतंकित करके बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की गई। शिक्षकों के स्थानांतरण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भिवंडी महानगर पालिका के अधीन 102 स्कुलों में बच्चों के मिड डे मील में बड़े पैमाने पर सरकार के आदेश की अनदेखी की जा रही है। सरकार के तयशुदा मानक के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने आयुक्त को बताया कि कई स्कुलों में बच्चों को बैठने की बेंच भी उपलब्ध नहीं है। कुछ स्कुल में लाईट पंखे जैसी मूल भूत सुविधा नहीं मिल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने महानगर नगर पालिका आयुक्त को इस संबंध में 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा और उनसे से मांग की कि प्रशासनिक अधिकारी को छुट्टी पर भेज कर पूरे मुद्दे की निष्पक्ष जाँच कराई जाये। महानगर पालिका आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही एक जाँच कमिटी बनाकर सभी आरोपों की सही जाँच की जायेगी।
आयुक्त से मिलने वालों में नगरसेवक दीन मोहम्मद, अज़हर शेख, मतलूब सरदार, सुरेश पाटिल, दाऊद अंसारी, कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता इक़बाल सिद्दीकी उपस्थित रहे।