Breaking
18 Oct 2024, Fri

प्रयागराज, यूपी

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़की आग ने अब पूरे यूपी को अपनी चपेट में ले लिया है। अलीगढ़, सहारनपुर के बाद अब राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में भी इसका असर दिखने लगा है। अलीगढ़ और सहारनपुर में जहां इंटरनेट सेवाओं को बैन करने के साथ सुरक्षा कड़ी की गई है। अलीगढ़ में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। वहीं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। उधर, लखनऊ में भी नदवा कॉलेज में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। पूरे मामले का यूपी डीजीपी से संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालात को सामान्य करने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। वहीं, रविवार रात यूपी के अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। उधर, सहारनपुर में भी हिंसक प्रदर्शन हुए।

परीक्षाओं पर भी पड़ गया असर
सोमवार को भी अलीगढ़ और सहारनपुर में स्थिति तनावपूर्ण है। इसे देखते हुए इंटरनेट पर बैन बरकरार है। उधर, अलीगढ़ और सहारनपुर के बाद अब प्रयागराज और लखनऊ भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए सोमवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब यह परीक्षाएं 10 जनवरी को होंगी।

एएमयू 5 जनवरी तक बंद
एएमयू में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी को भी 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, सूबे के डीजीपी ओपी सिंह ने दावा किया है कि कैंपस में स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम मुस्तैद है और सब पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

जामिया में छात्रों का प्रदर्शन जारी

उधर, दिल्ली के जामिया कैंपस में सोमवार सुबह भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को कुछ छात्रों ने शर्ट उतारकर विरोध दर्ज कराया। कड़ाके की ठंड में जामिया के छात्र दिल्ली पुलिस के खिलाफ शर्टलेस प्रदर्शन कर रहे हैं।

By #AARECH