नई दिल्ली
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को नाथूराम गोडसे को देशभक्त बतानाबहुत महंगा पड़ रहा है। उन्हें रक्षा मंत्रालय की कमिटी से हटा दिया गया है। बीजेपी उनसे कितनी नाराज है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी संसदीय दल की बैठक में भी उनके आने पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रज्ञा ने लोकसभा में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त हैं। हालांकि, लोकसभा की कार्यवाही से प्रज्ञा के इस बयान को हटा दिया गया।
नाथूराम पर प्रज्ञा के बयान पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अस्वीकार्य बताया और गहरी नाराजगी प्रकट की। बड़ी बात यह है कि प्रज्ञा ने नाथूराम पर यह बयान पहली बार नहीं दिया है। पूर्व में इसी तरह का बयान देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि वह प्रज्ञा को कभी माफ नहीं कर पाएंगे।