Breaking
22 Dec 2024, Sun

जानें, डेढ़ साल में ही कैसे एक के बाद एक बीजेपी के हाथ से छिनती गई राज्यों की सत्ता

SEE THE SHRINKING BJP RULED STATES IN INDIA MAP 1 281119

नई दिल्ली

बीजेपी के हाथ से महाराष्ट्र के रूप में एक और राज्य निकल गया। स्थिति यह है कि पिछले साल के मुकाबले देश के कई राज्य उसके हाथों से निकल चुके हैं। राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार गंवाने के बाद अब एक और बड़े सूबे महाराष्ट्र से भी भगवा रंग उतर गया है। इन दोनों नक्शों से पता चलता है कि बीजेपी ने कितना बड़ा हिस्सा खो दिया है।

MODI AND AMIT SHAH MAGIC FADING BJP RULED AREA REDUCED FROM 71 PERCENT TO 40 1 271119

मार्च 2018 की बात करें तो उस दौरान बीजेपी देश के कुल 21 राज्यों में शासन कर रही थी और देशभर में ही एक तरह से मोदी लहर की स्थिति थी। फिर 2019 आया और बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की। लेकिन, उससे पहले कई राज्यों में वह सत्ता गंवा चुकी थी और फिर उसके बाद भी यह सिलसिला जारी रहा।

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से हुई थी शुरुआत

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में दिसंबर 2018 में सत्ता गंवाने के बाद अब महाराष्ट्र भी उसके हाथ से फिसल गया है, जबकि हरियाणा में भी वह अपने दम पर सत्ता में नहीं आ सकी है। बीते साल ही जम्मू-कश्मीर से लेकर आंध्र प्रदेश और अरुणाचल तक में शासन करने वाली बीजेपी का देश के राजनीतिक नक्शे पर तेजी से सिमटी है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो यूपी ही एकमात्र ऐसा बड़ा राज्य है, जहां वह अपने दम पर शासन कर रही है।

By #AARECH